GOODS AND SERVICE TAX COUNSIL INFORMATION

Image
                                       जीएसटी से संबंधित सभी शिकायतों का समाधान:-   जीएसटी पोर्टल पर बढ़ती कंप्लेंट को देखते हुए सरकार ने अब एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया है, जो जीएसटी पोर्टल पर हेल्पडेस्क की जगह की जगह लेगा। जीएसटीएन ने एक कंप्लेंट सेल बनाई है, जहां पर जीएसटी से संबंधित सभी शिकायतों को दूर किया जाएगा। नए सिस्टम के बाद कारोबारियों की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कम समय में किया जाएगा।   बढ़ रहीं थी जीएसटी पोर्टल पर शिकायतें जीएसटी पोर्टल के अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट पर शिकायत करने के तरीके को बेहतर किया गया है। अभी तक हेल्पडेस्क के लिए ई-मेल आईडी बनाया हुआ था जिस पर सारी शिकायतें आ रही थी। शिकायतों का फ्लो बढ़ने के कारण जीएसटी पोर्टल पर ही कंप्लेंट सिस्टम को बेहतर किया गया है। अभी कारोबारी और ट्रेडर्स सीधे जीएसटी पोर्टल की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं।    पहले बना था हेल्पडेस्क अभी तक किसी भी समस्या के लिए हेल्पडेस्क बना हुआ था जहां ट्रेडर्स और कारोबारी शिकायत कर सकते थे। पर ई-मेल करने का ऑप्शन था लेकिन अब ई-मेल बंद कर दिया गया है। इसके बदले नया शिकायत सिस्टम शुरू

CREATION OF PURCHASE, SALE LEDGER WITH GST IN TALLY

GOODS & SERVICE TAX:- 


GST के साथ Purchase ledger बनाना
Purchase Accounts group के तहत लेजर बनाने के लिए
पहले Gateway of Tally में जाये > Accounts Info > Ledgers > Create
1. सबसे पहले purchase का   Purchase ledger बनाये
2. और  Under group में  Purchase Accounts को select करें


3. और Inventory values are affected को Yes करें यदि आप  inventory maitain कर रहें हैं तो
4. फिर Statutory Information में GST Applicable को yes करें
5. उसके बाद Enter press करके  Save करदे।

SALES LEDGER बनाना :-


GST के साथ sales लेजर बनाना
Sales Accounts group के तहत लेजर बनाने के लिए
Go to Gateway of Tally > Accounts Info > Ledgers > Create
1. Sales ledger बनाने के लये पहले Sales का नाम Enter करें
2. Under Group में Sales Accounts को select करें


3. और Inventory values are affected को Yes करें यदि आप  inventory maitain कर रहें हैं तो
4. फिर Statutory Information में GST Applicable को yes करें
5. उसके बाद Enter press करके  Save करदे।



Input GST Tax Ledger बनाना :-

Input GST Tax Ledger बनाना Gateway of Tally में जाये > Accounts Info > Ledgers > Create
1.GST ledger के लिए Input GST 10% Name field में Name Enter करें
2.  Under Duties & Taxes Groups में select करे


3.Inventory Values are affected  No Press करें
4.Percentage of Calculation में 10% लिखें
5. Method of Calculation में on Total sale सेलेक्ट करे।
6. GST Account
Type में GST Deductible – Input Tax Select करें
7. उसके बाद Enter press करके  Save करदे।

Output GST Tax Ledger बनाना :-

Output GST Tax Ledger बनाने के लिये
Go to Gateway of Tally > Accounts Info > Ledgers > Create
1. GST ledger के लिए Output GST 10% Name enter करें
2. Under Duties & Taxes Groups में select करें


3. Inventory Values are affected   में No Enter करें
4. Percentage of Calculation में 10% लिखें
5. Method of Calculation में On Total Sale select करे।
6.GST Account
Type field में GST Payable – Output को select करे।
8. उसके बाद Enter press करके  Save करदे।

STOCK ITEM बनाना :-

GST के साथ Stock Item बनाना
Go to Gateway of Tally > Accounts Info > Ledgers > Create
1. Stock Item Name में I3 Computers Name लिखें
2.Under Group में Primary select करें


3. Units field के लिए Press Alt + C, Press करें  और Unit के लिए Nos बनाये
4. GST RATE को Enter करे
5. accept and save करने के लिए Y या Enter Press करें

CUSTOMER LEDGER बनाना :-

 Customer Ledger बनाने के लिए
Go to Gateway of Tally > Accounts Info > Ledgers > Create
1.ledger name में  A1 Computer Name enter करे
2. Under Group में Sundry Debtors को select करें


3. Maintain balances bill-by-bill को Yes करें
4. Inventory values are affected Option को No by default करे यदि Applicable हैं तो  Yes करे

5.  Mailing Details and Tax Information को Enter करें
6.save करने के लिए Accept करे ।


SUPPLIER LEDGER बनाना :-

Supplier Ledger बनाने के लिए
Go to Gateway of Tally > Accounts Info > Ledgers > Create
1. ledger name में Dell Computers को Name field में लिखें
2. Under Group में Sundry Creditors को select करें


3. Maintain balances bill-by-bill को Yes करें
4. Inventory values are affected को No by default Set करें और यदि Aplicable है तो Yes करें
5. Mailing Details and Tax Information को Enter करें
7. Save करने के लिए Accept करें ।


Comments

Popular posts from this blog

इनकम में से मिलने वाली डिडक्शन्स संबंधी परिवर्तन

GST, reverse charge , न्यू रिटर्न फाइलिंग सिस्टम, थ्रेसहोल्ड लिमिट फ़ॉर कम्पोजीशन स्कीम एंड GST लेटेस्ट अपडेट्स

Income Tax Audit के फॉर्म 3CD में भारी परिवर्तन ।